रामगढ़, नवम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आदिवासी संघर्ष मोर्चा की रामगढ़ व हजारीबाग जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को अरगड्डा स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में सात नवंबर से लेकर बिरसा मुंडा की जयंती तक उलगुलान संकल्प अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पेशा नियमावली को सख्ती से लागू करने, माओवाद के नाम पर आदिवासियों की हत्या बंद करने, सोनम वांगचुक की मांगों को लागू करने और उन्हें जेल से रिहा करने, स्थानीय नीति को लागू करने व स्थानीय लोगों को 50 प्रतिशत रोजगार का अधिकार देने की मांग की। इसके अलावा इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई और जन अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में बताया गया कि इन मुद्दों को लेकर 13 नवंबर को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती अरगड्डा मोड़, रैलीगढ़ा, अंबाटां...