रांची, जून 4 -- आदिवासी संगठनों ने कई मुद्दों को लेकर बुधवार को झारखंड बंद बुलाया है। साथ ही मेडिकल और आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा है। निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की ने बताया कि बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान आदिवासी संगठन जुलूस निकालेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाएंगे। रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के समीप फ्लाईओवर का रैंप उतारने के विरोध में और मरांग बुरु पारसनाथ पहाड़, लुगू बुरु, पिठौरिया के मुड़हर पहाड़, तमा के दिउरी दिरी को बचाने व पेसा कानून को झारखंड में लागू करने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। इससे पहले बंद समर्थकों ने मंगलवार को रांची के परमवीर अलबर्ट एक्का चौक में मशाल जुलूस निकाला। इसकी अगुवाई केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली ब...