चाईबासा, दिसम्बर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। सीआरपीएफ 197 तथा मेरा भारत महान के संयुक्त तत्वावधान में 17वीं आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 के तहत 20 आदिवासी युवा-युवतियां का दल भ्रमण के लिए विशाखापट्टनम रवाना हुए। सभी टोन्टो, बंदगांव, गोईलकेरा, गुदड़ी प्रखंडों के आदिवासी युवा-युवतियां है। भ्रमण के दौरान सभी विशाखापत्तनम के विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने तथा वहां के परंपरा एवं संस्कृति से रूबरू होंगी। टीम में कुल 10 लड़के और 10 लड़कियां शामिल है। प्रस्थान से पूर्व मेरा युवा भारत व सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सभी प्रतिभागियों को सामान किट, रास्ते के खर्च के लिए नकद राशि उपलब्ध कराई गई। टूर के समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागी विशाखापट्टनम से 5 जनवरी को वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे।...