रांची, अक्टूबर 17 -- कुड़मियों को एसटी का दर्जा देने की मांग के खिलाफ प्रभात तारा मैदान धुर्वा में शुक्रवार को आदिवासी हुंकार महारैली होगी। इसको लेकर गुरुवार को करमटोली स्थित धुमकुड़िया में आदिवासी बचाओ मोर्चा की प्रेसवार्ता हुई। पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली आदिवासी हुंकार महारैली कुड़मी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की मांग के विरोध में हो रही है, यह महारैली आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगी। लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि महारैली में संताल, हो, मुंडा, भूमिज, खड़िया, बेदिया, लोहरा, कोरबा, बिरहोर, चेरो, भोक्ता, खरवार सहित 33 जनजाति समूह काफी संख्या में शामिल होंगे। यह महारैली पूरे राज्य के संयुक्त आदिवासी संगठनों के आह्वान पर हो रहा है। इसमें लोग पारंपरिक वेशभूषा, हथियार और झंडों के साथ शामिल होंगे। इस आंद...