गुमला, सितम्बर 9 -- जारी। जारी प्रखंड के बड़काडीह डूमरपानी स्थित पटनाडाड़ मैदान में सोमवार को आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच रुद्रपुर और पतराटोली की टीमों के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें रुद्रपुर की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब हासिल किया।विजेता व उपविजेता टीमों को पारंपरिक सम्मान स्वरूप खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन श्री राजेंद्र कोरवा, श्री सुखराम महतो, धनी नगेसिया, पितरुस तिग्गा, रंगू कोरवा, लेटन कोरवा, बीरबल नायक सहित अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...