रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। भारत आदिवासी पार्टी और आदिवासी संगठनों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गोड्डा के लिए रवाना हुआ। वे मृतक सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलेंगे। रवाना से पूर्व कहा कि आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है। सूर्या हांसदा एक नेता थे और कई बार चुनाव भी लड़ चुके थे, साथ ही अनाथ बच्चों को स्कूल में पढ़ा रहे थे और समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। उनको एक षड्यंत्र के तहत हत्या कर दी गई, जिससे राजनीतिक और माफिया तत्वों की मिलीभगत की बू आती है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोंगबोंगा, आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रभाकर तिर्की, प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा के अलावा सुशील बारला, अमृत चिराग तिर्की, सन्नी सिंकू, लोहर मेंट उरांव, रेजन गुड़िया, अमृत मांझी, अक्षय भोक्ता सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी ...