सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संयुक्त आदिवासी मोर्चा के तत्वावधान में बुधवार को ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपानी गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मंजर प्रधान ने की। बैठक का संचालन पंक्रसियूस सोरेंग ने किया। मौके पर जिले में आदिवासी जमीन की सुरक्षा और संवैधानिक प्रावधानों के पालन पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सीएनटी एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए आदिवासियों की जमीन गैर-आदिवासियों को गैरकानूनी तरीके से हस्तांतरित की जा रही है, जिसे हर हाल में रोका जाएगा। साथ ही पांचवीं अनुसूचि क्षेत्र के प्रावधानों का अक्षरशः पालन करने और पेसा कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया। ग्रामीणों ने झारखंड उच्च न्यायालय के हालिया निर्देशों के आलोक में पेसा कानून पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया। बैठक में सर्व...