रांची, अगस्त 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुशील उरांव की अगुवाई में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि आदिवासी ही गरीब आदिवासी रैयत की जमीन को लूट रहे हैं। सीएनटी एक्ट का घोर उल्लंघन हो रहा है और गरीब आदिवासी का कोई सुनने वाले नहीं है। सुशील उरांव ने मांग की, कि रैयत और पहनाई जमीन वापस कराई जाए। किशोर बिलुंग ने आरोप लगाया कि मेरी रैयत जमीन मौजा गोतरा, अंचल सिमडेगा में 83 डिसमिल जमीन पर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा, उसकी पत्नी जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने ज्योति खाखा, प्रतिमा कुजूर और अंजली रानी टोप्पो के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर चहारदीवारी का निर्माण किया है, जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल कार्यालय को...