जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- मुसाबनी। मुसाबनी नंबर 3 आदिवासी रीक्रिएशन क्लब प्रांगण में रविवार को आदिवासी छात्र संघ की बैठक सिदो मार्डी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम में सभी प्रखंड कमेटियों का पुनर्गठन करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी विचार विर्मश हुआ। जिसमें बताया गया कि झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग ढाई लाख बैकलॉग रिक्तियां हैं, इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द बहाली करने की मांग की गई एवं इसके लिए आंदोलन के रणनीति तैयार की गई। कहा गया कि इन क्षेत्रों में पेसा कानून का उलंघन हो रहा है इस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे धरातल पर लागू कराने की मांग की गई। बैठक में बताया कि यहां विभिन्न संगठनों एवं कंपनियों द्वारा सी एस आर कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों पर निगरानी रखी जायेगी। कहा गया कि संस्था...