रांची, अगस्त 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन कर पारंपरिक छात्र संघ चुनाव को समाप्त कर उसकी जगह छात्र परिषद लागू करने संबंधी बिल को राज्य विधानसभा से पास कराए जाने के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक पर आदिवासी छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया गया। आदिवासी छात्र संघ के सुशील उरांव ने कहा कि छात्र परिषद थोपने की बजाय सरकार को चाहिए कि वह चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाए तथा छात्रों को सही मंच उपलब्ध कराए। विरोध-प्रदर्शन में आदिवासीस छात्र संघ के विवेक तिर्की, दिनेश उरांव, लालेश्वर उरांव, आदित्य उरांव, रातू प्रखंड अध्यक्ष रोशन तिग्गा, सचिव अमित तिग्गा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...