चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर,संवाददाता आदिवासी कुड़मी समाज दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के सांसद क्लब में टुसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली में रहने वाले बड़ी तदाद में कुड़मी समाज के लोग शामिल हुये और झारखंड संस्कृति को बचाने और अगली पीढ़ी तक संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने कुड़मी समाज का पारंपारिक पांता नांच में शामिल हुये। मौके पर युवा आन्दोलनकारी अमित महतो ने कहा कि झारखंडी संस्कृति को बचाने और संजो कर रखने के लिए इस तरह के आयोजन का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मकर पांता नाच की एक अलग ही विज्ञानीक मान्यता है। विश्व के विज्ञानीको ने दावा किया है कि अगर महिलाएं गर्भवती अवस्था में या उसके ठीक पहले अगर हाथ पकड़ कर पांता नाच नाचते हैं तो उन महिलाओं के नॉर्मल प्रसव बिना ऑपरेशन के होने की संभावना ब...