चाईबासा, जून 15 -- गुवा, संवाददाता। आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को देश की सेना के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट पतरस गुईया थे, जो वर्तमान में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में देश सेवा में पदस्थापित हैं। कार्यक्रम के दौरान केंद्र परिसर में पतरस गुईया के सम्मान में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही एक सैनिक, एक पौधा मुहिम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत आदिवासी कल्याण केंद्र और युवा महासभा ने पूरे पश्चिम सिंहभूम ज़िले में कम से कम एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है। मौके पर बलभद्र बिरुली, श्याम बिरुवा, अजय बनरा, विश्वनाथ सुंडी और गोपी लागुरी समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...