चतरा, नवम्बर 4 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । सदर प्रखंड के पकरीया स्थित सरना टोंगरी में रविवार की देर शाम तक आदिवासी एकता मंच के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता रिटायर्ड फौजी महेश बांडो ने की एवं संचालन विजय भोगता ने किया। बैठक में सात नवम्बर को आदिवासी एकता सह आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली की सफलता पर चर्चा की गयी। श्री बांडो ने कहा कि कुड़मी समुदाय द्वारा कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं जो असंवैधानिक है। आदिवासी समुदाय इस मांग का विरोध कर रहा है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुषों को रैली में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने की अपील की। बताया कि रैली सदर प्रखंड कार्यालय स्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर मैदान से प्रारंभ होगी एवं पोस्टऑफिस, गुरी बाजार, केशरी चौक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय प...