चाईबासा, दिसम्बर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदिवासी उरांव समाज संघ ने शनिवार को कुडुख सामुदायिक भवन पुलहातु में जरूरतमंद बुजुर्ग महिला और पुरुषों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत कुम्हार टोली, नदीपार, तेलंगाखुरी, पुलहातु क्षेत्र के 150 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर से प्रभावित गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को राहत पहुंचाना था। आदिवासी उरांव समाज संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना संघ की प्राथमिकता रही है। ठंड के इस मौसम में बुजुर्गों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना मानवता की दृष्टि से आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के सामाजिक सेवा कार्य किए जाते रहेंगे। स्थानीय लोगों ने आदिवासी उरांव समाज संघ की इस पहल की सराहना की। कं...