रांची, जून 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने रविवार को कहा है कि अनुसूचित जाति और आदिवासी समाज के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली भाजपा असल में इन वर्गों की विरोधी है। मंत्री राधा कृष्ण किशोर के एक पत्र के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधने की कोशिश करके भाजपा ने अपनी ओछी राजनीति को फिर से उजागर कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री ने हाल ही में पिछले 25 वर्षों से समाज के शोषण और उपेक्षा की बात कही। इसमें 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही और पांच वर्ष तो उनके डबल इंजन की सरकार थी। अगर भाजपा नैतिकता और इस्तीफे की बात करती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 बार इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में देश में बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग और अल्पसंख्यकों पर ...