लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक शनिवार को शहर के होटल नोवेल्टी के सभागार में हुई। इसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश राम भगत मुख्य अतिथि थे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय पंकज, शनि उरांव, दिलीप भगत, लक्ष्मी नारायण भगत समेत अनेक ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश राम भगत ने कहा कि आदिवासी समाज का शोषण अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी जमीनें छीनने और उन्हें उनकी जड़ों से काटने की कोशिश करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। धर्मांतरण एक बहुत बड़ी साजिश है, जिसके जरिए आदिवासियों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से दूर किया जा रहा है। भाजपा जनजाति सुरक्षा मंच इस लड़ाई को गांव-गांव तक ले जाएगा और हर हाल में आदिवासियों...