बगहा, सितम्बर 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। आदिवासियों युवाओं को सेना में जाने की राह आसान करेगा एसएसबी। वीटीआर के वनवर्ती क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को सेना में भर्ती के लिए एसएसबी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए एसएसबी की ओर से इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे दोन क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के दो सौ युवाओं का चयन किया गया है। जिन्हें एसएसबी की ओर से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 65 वी वाहिनी के कमांडेंट नंदन कुमार मेहरा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 65 वाहिनी द्वारा सीमावर्ती युवाओं के लिए सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु 14 दिवसीय भर्ती प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए दोन क्षेत्र के परसौनी, बखरी बाजार, घोड़ाघाट, डुमरिया टोला, गोबर्धना, मनचंगवा और बगह...