चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को क्या देते हैं क्या लेते हैं थीम पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दिलीप कुमार महतो, संतोष चक्रवर्ती तथा महिला पर्यवेक्षिका कापु हांसदा ने सभी विभाग को आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने, सहभागी शासन को बढ़ावा देने एवं जनजातीय आदिवासियों का सम्पूर्ण विकास कैसे हो इस पर चर्चा किया। जहां जल विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्कूल में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता करवाने, स्वच्छता विभाग से स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने, जबकि शिक्षा विभाग ने छात्र प्रोफाइल बनाकर देते हैं। आधार, बैंक...