लखीसराय, अक्टूबर 8 -- चानन, निज संवाददाता। जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा आदिवासी इलाका सतघरवा, वासकुंड, कछुआ की महिलाओं के बीच स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबांडी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इस दौरान डीएम द्वारा सभी को मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई गई। डीएम ने कहा कि पहाड़ी इलाके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आगज किया गया है। यहां से शहर तक आवाज जायेगी। आपलोग के पूर्वज पहले पंचायत के माध्यम से फैसला सुनाते थे। शत-प्रतिशत मतदान हो इसलिए आपलोगों को निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करना होगा। मतदान में लोग भाग ले इसके लिए यहां के समाज को जागरूक होकर लोगों को प्रे...