दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। क्रिसमस के अवसर पर दुमका शहर के दुधानी के संत पॉल केथोलिक चर्च में आदिवासियों के पूज्य देवता बोंगा बुरू के विरुद्ध अपमानजनक गाए गाने जाने एवं सोशल मीडिया में अपलोड कर धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने संबंधी शिकायत नगर थाना की पुलिस से किया गया है। श्रीअमड़ा निवासी शिवकांत मुर्मू ने थाना से शिकायत करते हुए आवेदन में लिखा है कि 25 दिसंबर को दुधानी चर्च में एक गीत गाया गया था, जिससे उनके पूज्य गुरू के विरुद्ध अपमानजनक व आपत्तिजनक भावार्य प्रस्तुत किया गया। इस गाने को बाद में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से अपलोड भी कर दिया गया। यह सभी जानबूझ कर किया गया है। इससे संताल समाज की धार्मिक भावना को ठेंस पहुंची है। मानसिक पीड़ा के साथ सामाजिक आघात पहुंचा है। पुलिस से अनुरोध किया कि गाने को सोशल मीड...