लोहरदगा, अक्टूबर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला में राजस्व से संबंधित मामलों और विकास संबंधित योजनाओं को लेकर शुक्रवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने समाहरणालय जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।बैठक में राजस्व संग्रहण व राजस्व से जुड़े विभागों की समीक्षा की गई। इसमें जमीन म्युटेशन से संबंधित मामलों में निष्पादन का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि आप लोगों के प्रति संवेदनशील बनें और म्युटेशन के मामलों का निष्पादन करें। म्यूटेशन को लेकर आयुक्त ने अपर समाहर्ता को ऐसे मामलों की साप्ताहिक और उपायुक्त को मासिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। सुओ-मोटो म्यूटेशन मामले से संबंधित मामलों में मामले रिजेक्ट किये जाने के कारणों का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। राज्य सरकार को आ रही स...