गुमला, जनवरी 21 -- विशुनपुर प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में शामिल होने के लिए चयनित आदिवासी अतिथियों का दल बुधवार को बिशुनपुर प्रखंड से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर डीडब्ल्यूओ आलोक रंजन, बीडीओ सुलेमान मुंडरी व सीओ शेखर वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर अतिथियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।मौके पर आलोक रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में देश के विभिन्न हिस्सों से आदिवासी प्रतिनिधियों की सहभागिता पूरे देश के लिए गौरव की बात है। इससे आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलती है। उन्होंने अतिथियों से अपील की कि वे नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में अनुशासन और गरिमा के साथ भाग लें तथा अपने क्षेत्र व राज्य की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करें।प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान...