मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। लोहियानगर में दो दिन पहले हुए आदिल हत्याकांड के आरोपी 25 हजार के इनामी जुलकमर को पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार रात दबोच लिया गया। आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। आदिल के सीने में गोलियां उतारने वाले हत्यारोपी खुद के पैरों पर खड़ा नहीं हो सका तो पुलिस ने कंधों पर उठाकर उसे जीप में डाला और अस्पताल पहुंचाया। जुलकमर ने बताया एक युवती को लेकर हमजा और आदिल में विवाद हुआ था। हमजा ने पहली गोली आदिल को मारी और इसके बाद पिस्टल गोली मारने के लिए उसे दी। पुलिस को जुलकमर की बातों पर यकीन नहीं है, इसलिए हमजा की तलाश की जा रही है। हमजा की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या प्रेम-त्रिकोण में हुई या सुपारी लेकर कत्ल किया गया। वहीं हमजा पर भी 25 हजार का इनाम किया गया है। आदिल निवासी राधना वाली गली-ऊंचा सद्दीकनगर लिसाड़ी गेट ...