आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- चांडिल। कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए श्रीराम सनातन समिति की ओर से नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत स्थित खड़िया बस्ती में आदिम जनजाति सबरों और पहाड़िया के बीच सौ कंबल का वितरण किया गया। श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। आकाश महतो ने कहा कि यह कंबल ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करेगा। समिति आगे भी ऐसे मानवीय कार्य निरंतर करती रहेगी। मौके पर मुखिया अर्जुन सिंह, प्रशांत गोप, सजल कर्मकार, शशि मिश्रा, गोपाल गोप, सिदाम दास, अजय महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...