आजमगढ़, सितम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के लाल आदित्य विक्रम सिंह ने एक बार फिर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 48वीं यूपी स्टेट एयर स्माल बोर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर निशानेबाजी में दो स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक अपने नाम किया। आदित्य विक्रम सिंह बूढ़नपुर तहसील के हुस्सेपुर पिंपरी गांव के निवासी हैं। उनके पिता रंजीत सिंह बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापक एवं वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य इससे पूर्व भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। दिल्ली में आयोजित एयर प्रतियोगिता में वे पहले ही दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। इस उपलब्धि पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री शिवप्रकाश चौबे, ...