नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- शो राइज एंड फॉल इन दिनों छाया हुआ है। शो में हंगामे होते रहते हैं और अब लेटेस्ट एपिसोड में कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच अनबन हो गई। यह सब शो के होस्ट अश्नीर ग्रोवर के सामने हुआ। अश्नीर दरअसल कीकू से पूछते हैं कि बेसमेंट का क्या हाल है? इस पर कीकू बोलते हैं कि माहौल बहुत अच्छा है, लेकिन एक ट्रायो(3 लोगों का ग्रुप) है जो माहौल खराब कर रहा है।क्या हुआ दोनों के बीच कीकू का इशारा आदित्य, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा पर था। कीकू फिर पेंटहाउस में रूलर्स के बीच ऑर्डर मेंटेन करने के लिए बोलते हैं। इसके बाद कीकू, आदित्य के कमेंट पर बोलते हैं कि ये जो सरकास्म में बात करते हैं वो बद्तमीजी है यार। आदित्य फिर बोलते हैं कि बद्तमीजी है? आपके हजार जोक में से 500 सरकास्म होते हैं तो आप बद्तमीजी करते हैं टीवी पर? कीकू फिर बोलते ...