आगरा, जुलाई 11 -- 1 से 10 जुलाई तक देहरादून में ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। चैम्पियनशिप में संकल्प शूटिंग अकादमी के 32 शूटरों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 11 शूटरों ने नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अकादमी के कोच विक्रांत सिंह तोमर ने बताया चैम्पियनशिप में दो पैरा शूटर आदित्य आनंद और कुंदन यादव ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। मानसी आनंद, निखिल, मंगलेश, अवंतिका सिंह, रिया, अंजना सिंह, ज्योति, आदित्य, लार्सन वर्मा ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। शूटरों के शानदार प्रदर्शन पर डॉ. अशोक रैना, अरुण चौधरी, मोनिका सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, सोनिया शर्मा, मनीष शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...