जमशेदपुर, अक्टूबर 2 -- जमशेदपुर। नवरात्र की महा अष्टमी की रात आदित्यपुर से सनराइज एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने डांडिया का आयोजन किया। डांडिया के साथ ही समिति की महिलाएं महा सप्तमी के दिन से ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। मां दुर्गा की पूजा को लेकर समिति महाभोग प्रसाद वितरण भी किया गया। सोसायटी के प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ अगली वर्ष में जल्दी आना की उद्घोष के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन खरकाई नदी में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...