जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू के नेतृत्व में शुक्रवार को दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गायत्री स्कूल और मेडिकल स्टोर के पास से दो खटाल समेत 21 अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार, रेलवे की विकास योजना के लिए जमीन की आवश्यकता थी। एक खटाल के संचालक को दुर्गा पूजा से पहले नोटिस दिया गया था। चक्रधरपुर के डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान खटाल हटाने का आदेश दिया था। वहीं, आरआरआई के निकट से भी एक खटाल सहित अवैध निर्माण हटाया गया। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भी दोनों खटाल संचालकों को नोटिस दिया गया था, लेकिन स्वयं खटाल नहीं हटाने पर विभाग ने दोपहर तक बुलडोजर से कार्रवाई की। रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से उन लोगों में हड़कंप मचा है, जो वर्षों से रेलवे की जमी...