जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर। पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक मवेशी भी कट गया। आदित्यपुर में नदी की ब्रिज से पहले ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। इलाज कराने के लिए लोको पायलट जख्मी को लाइन से उठाकर टाटानगर ले आए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे टाटानगर के रेलकर्मी जीआरपी को पत्र देकर स्टेशन से शव उठवाने में जुट गए, लेकिन जीआरपी ने दूसरे क्षेत्र का मामला बताकर शव नहीं उठाने से ही इनकार कर दिया। इससे रेलवे द्वारा आदित्यपुर पुलिस को शव की सूचना भेजी गई है। आशंका है कि मृतक चरवाहा है लेकिन पहचान नहीं होने तक जीआरपी व आरपीएफ कुछ कहने से कतरा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...