आदित्यपुर, दिसम्बर 19 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन एक्शन में नजर आया। एसपी के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कांड्रा से दुगनी मोड़ तक चले अभियान के दौरान रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के आसपास खड़े करीब 30 मालवाहक वाहनों का चालान काटते हुए कुल डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...