आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- आदित्यपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, सरायकेला खरसावां के द्वारा शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती मनाई गई। जिला महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद के आवास पर आहूत कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने लोकनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में आगामी 23 अक्टूबर को होने वाले भगवान चित्रगुप्त के पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, पंकज सिन्हा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन मंत्री प्रणव शंकर, सुधीर, देवव्रत, दिवाकर, सुनील, संजीत आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...