कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा। आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में कोडरमा/जयनगर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने और उनकी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी एवं शिक्षकों ने आगंतुक अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष प्रीति वर्मा ने की जबकि संचालन शिक्षक संजीत भारती ने किया। गोष्ठी में अभिभावकों के साथ निपुण भारत, ड्रॉपआउट, शिक्षा सारथी, छात्रों को मिलने वाली सुविधाएँ, प्रोजेक्ट रेल एवं इंपैक्ट, सावित्रीबाई फुले योजना, चेतना सत्र, खेल-कूद में भागीदारी, तिथि भोजन, तंबाकू निषेध और बाल अधिकार अधिनियम जैसे विषयों पर खुली चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...