चंदौली, जनवरी 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बेन-धरौली आदर्श नहर निर्माण योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। शासन द्वारा इस योजना के लिए लगभग छह करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। वर्तमान में नहर के विभिन्न फालों पर पुलिया निर्माण और साइड वॉल बनाने का कार्य चल रहा है, लेकिन बटौवा फाल पर हो रहे निर्माण में मानकों की खुलेआम अनदेखी किए जाने का आरोप किसान विकास मंच ने लगाया है। मंच के सचिव सुरेश मौर्य ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। पुराने स्टोन की दीवार पर ही सीमेंट का लेपन कर कार्य को नया दिखाया जा रहा है। साथ ही टिपकारी को नया बताकर बजट का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया गया है। निरीक्षण में यह ...