मधुबनी, जून 9 -- मधुबनी । मधुबनी शहर को नगर निगम का दर्जा प्राप्त हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात में कोई ठोस बदलाव नहीं दिख रहा। न तो बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं और न ढांचागत सुधार हो रहा है। नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार होता दिख नहीं रहा है। जबकि आदर्श नगर कॉलोनी जिला मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कालोनी प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रही है। कालोनी के अरविंद कुमार झा व रचना कुमारी ने कहा कि वर्षों पहले ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए लोगों ने शहरीकृत जीवन जीने के लिए यहां बसने का निर्णय लिया था। शहर में बेहतर जीवन की कल्पना लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर आशियाने बनाए। समय के साथ यहां कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और मध्यमवर्गीय परिवार रहने लगे, जिससे कॉलोनी की सामाजि...