नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आदर्श नगर इलाके में स्थित द मिराकी बैंक्वेट हॉल की रसोई में शनिवार धमाके के साथ आग लग गई। आग की इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। झुलसी हालत में चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों घायलों को किसी दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर चार दमकल वाहनों को भेजा गया था। आग लगने के कारणो का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि गैस रिसाव के कारण आग लगी होगी, जिससे धमाका हो गया होगा। बहरहाल पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद वजीरपुर फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर विजय दहिया ने बताया कि कंट्रोल रूम को 12 बजकर 44 मिनट पर आग लगने की स...