गंगापार, अक्टूबर 1 -- आदर्श ग्राम इंटर कॉलेज, चकश्याम किरांव की मातृ संस्था की प्रबंध समिति का चुनाव 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के आदेश पर सचिव, ग्राम्य परिषद चकश्याम किरांव द्वारा पत्र जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 34 सदस्यीय साधारण सभा में से जीवित 20 सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विजय सिंह यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज तथा निर्वाचन अधिकारी के रूप में एडवोकेट दिलीप परिहार को नियुक्त किया गया है। ग्राम्य परिषद चकश्याम के सचिव हरि प्रसाद के मुताबिक चुनाव कार्यक्रम के तहत पांच अक्तूबर को 11:30 से 12:30 बजे तक सामान्य समिति की बैठक होगी। नामांकन पत्रों का वितरण एवं जमा 12:30 से 1:30 बजे तक होगा। नामांकन की जांच और वा...