बक्सर, अक्टूबर 6 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हमारे संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लगते ही सबसे बड़ी समस्या जिले भर में लगे राजनीतिक दल, नेताओं के पोस्टर बैनर हटाने की होती है। सोमवार की देर शाम विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा दी गई। इसके बाद शहर में नगर परिषद की ओर से शहर में लगे पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू हो गया है। इस बात की उम्मीद जतायी जा रही है कि देर रात तक सभी पोस्टर-बैनर हटा दिया जाएगा। साथ ही दीवारों पर अलग-अलग पार्टियों के बने चुनाव चिन्ह सहित अन्य विज्ञापन को हटाया जाएगा। साथ ही जिन नेताओं ने अपना पोस्टर बैनर अपने प्रचार में लगवाया है। उसे भी हटवाना होता है अन्यथा नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई होती है। बता दें आदर्श आचार संहित लगने से पहले लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों का कार्यक्रम हुआ था। इसमें संभावित प्रत...