खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम आरती के अध्यक्षता में की गई। इस दौरान अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिंता के पालन के संबंध में जानकारी दी गई। इसके कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना तथा उल्लंघनों की रोकथाम पर जोर देने पर चर्चा किया गया। वहीं चुनाव प्रचार में सरकारी वाहन, भवन या धन का उपयोग न करने के बारे भी जानकारी दी गई। कहा कि कोई भी सरकारी योजना या परियोजना की घोषणा न की जाए। इससे जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी शिकायतों को 24 घंटे के भीतर निवारण इकाई में दर्ज करें। पोस्टर, बैनर या लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित सीमाओं में करें। सार्वजनिक स्थलों पर अनुमति के बिना लगाना वर्जित है तथा नियमित निरीक्षण करने के ...