भभुआ, अक्टूबर 11 -- भभुआ सीओ व सेक्टर ऑफिसर ने नगर थाना में दर्ज कराया है मुकदमा मुख्यमंत्री के फोटो वाला पोशाक पहनने व दीवार लेखन का है मामला एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर शुरू की कानूनी कार्रवाई (चुनाव पेज रिवाइज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भभुआ थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है। भभुआ सीओ व सेक्टर ऑफिसर ने केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। एसडीओ अमित कुमार के निर्देश पर भभुआ सीओ पुरुषोतम कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है। सीओ ने अपने आवेदन में कहा है कि 8 अक्टूबर को शहर के जगजीवन स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताया 2025-...