भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। आदमपुर में सीएम स्कूल के ठीक सामने मुख्य सड़क के बीचोबीच फटी पाइपलाइन से मंगलवार को भी पानी का रिसाव होता रहा। हालात यह है कि सड़क पर लगातार हो रहे पानी के रिसाव से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस पर न तो नगर निगम का ध्यान है, न ही बुडको और न ही पथ निर्माण विभाग का। एक दिन पूर्व ही तीनों विभाग के पदाधिकारी एक दूसरे पर समस्या के समाधान को लेकर किये जाने वाले कार्य को एक दूसरे पर थोपते दिखे। इस चक्कर में मंगलवार को भी न ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक किया जा सका और न ही क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...