अलीगढ़, सितम्बर 10 -- जट्टारी, संवाददाता। गांव महाराजगढ़ निवासी दो बाइक सवार टप्पल स्थित अनाज मंडी से गांव जा रहे थे। इसी दौरान आदमखोर भैंसा बाइक सवारों से टक्करा गया। घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गए युवकों उपचार के लिए अस्पता में भर्ती कराया है। इन दिनों टप्पल क्षेत्र के गांव महाराजगढ़ में इन दिनों यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ लोग गांव से पलायन कर टप्पल स्थित अनाज मंडी में रह रहें हैं। मंगलवार को गाँव महाराजगढ़ निवासी दो युवक संजय पुत्र मोतीलाल व थान सिंह पुत्र रामकिशन बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक काम से गांव जा रहें थे कि रास्ते में एक आदमखोर भैंसा ने उनमे टक्कर मार दी जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए व उनके शरीर में हाथ, पैरों व सिर में गंभीर चोटे आयी हैं। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुँचकर दोनों घायलों को सीएससी पह...