रुद्रप्रयाग, जून 11 -- बीती रात को मखेत में महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग ने ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की क्विक रेस्क्यू टीम (क्यूआरटी) जैसे ही मखेत घटनास्थल की ओर जा रही थी कि मखेत गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर सड़क पर गुलदार दिखाई दिया। टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया, किंतु गुलदार ने टीम पर ही हमला करने का प्रयास किया जिसके बाद टीम क्यूआरटी द्वारा गुलदार को मौके पर ही गोली से मार दिया। बता दें कि जखोली ब्लॉक के मखेत गांव के आश्रम नामक तोक में मंगलवार सांय 7:30 बजे गुलदार ने 65 वर्षीय रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला को मार डाला था। जिसकी सूचना मिलते ही रात करीब साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच वन विभाग की क्विक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। इस बीच टीम का मखेत के पास गुलदार से सामना हु...