संतकबीरनगर, जनवरी 25 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने शनिवार को डीघाबाईपास से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता ने 08 फरवरी 2025 को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पुत्र देवव्रत उर्फ राज सिंह को आरोपियों ने आन लाइन जुआ व ड्रग्स में फंसा कर प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं रुपये ले लिए गए। बार- बार मारपीट की गयी। जिससे तंग आकर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज कर साक्ष्य संकलन किया गया। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर क्राइम राजीव कुमार यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार यादव ने युवक को आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोपी गौरव सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी कटबन्ध बनकटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ...