मुरादाबाद, जून 15 -- योग व ताइक्वाडों का प्रशिक्षण शरीर को पुष्ट बनाने के साथ-साथ हमें आत्मरक्षा करना सिखाता है। विशेष कर महिलाओं के लिए ताइक्वांडो उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करता है। नगर स्थित बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में आकाश कोरियन ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम रामनरेश यादव ने शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानाचार्य बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज अंजना शर्मा और प्रबंधक सुशील कुमार चौहान मौजूद रहे। इंस्पेक्टर क्राइम ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने आए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म सुरक्षा आज के समय में प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को सीखना चाहिए। खेलों से न केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने समर कैम्प में आये सभी खिलाड़ियों क...