धनबाद, दिसम्बर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट की ओर से संचालित बालिका विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईएसएम धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. धीरज कुमार, विशिष्ट अतिथि धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष हरीश राठी, सचिव गणेश अग्रवाल, प्राचार्या पूनम गोयल आदि थे। कार्यक्रम का उद्‌घाटन मां सरस्वती और अग्रसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। विद्यालय के सचिव गणेश अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सिटी एसपी ने विद्यालय के स्वार्णिक इतिहास की चर्चा की और कहा कि चरित्र आचरण अनुशासन...