कानपुर, जनवरी 13 -- मंगलपुर। संदलपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं की आय बढ़ाने के मंत्र दिए गए। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया। सरकार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान संचालित कर ग्राम पंचायतों के विकास के लिए स्वयं के आय के स्रोत विकसित करने के लिए ग्राम प्रधानों, सचिव व पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसी के तहत सोमवार व मंगलवार को संदलपुर ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें प्रशिक्षक सेवानिवृत्त बीडीओ गंगाराम यादव ने मौजूद ग्राम प्रधानों सचिव व ग्राम पंचायत सहायकों को अपनी ग्राम पंचायतों में आय के स्रोत विकसित कर पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स बताए। उन्होंने ग्राम पंचायत को आत्म नि...