दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन एवं अन्य योजनाओं के शुभारम्भ का लाइव टेलीकास्ट कृषि विभाग दुमका द्वारा जिले के आत्मा सभागार में एवं सभी प्रखंडों के किसानों को भी लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें योजनाओं से संबंधी पुर्ण जानकारी किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया। दुमका जिला के आत्मा सभागार में जिला परिषद् उपाध्यक्ष दुमका की अध्यक्षता में वेब कास्टिंग के माध्यम से उक्त कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा दुमका निशा कुल्लू, कनीय पौघा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता, जिला उद्यान पदाधिकारी दुमका राजेन्द्र प्रसाद, बाजार समिति के प्रतिनिधि अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी के प्रतिनिधि, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपक चन्द्र साह...