गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के संत पंकज महाराज अपने 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा का 22वाँ पड़ाव ब्लाक मुहम्मदाबाद के ग्राम इचौली में किया। उन्होंने कहा कि आत्मा की एक ही जाति है और वह सतनाम रूपी समुद्र की एक बूंद है। जातियों के झगड़े तो मन की खुराफात है। सारी आत्माओं/रूहों का हिसाब एक ही जगह पर होता है। इसलिये सबसे पहले मानव धर्म का पालन कीजिये। एक-दूसरे की निःस्वार्थ भाव से सेवा कीजिये। सत्य, दया, करुणा गुणों को अपनायें। अषुद्ध खान-पान के कारण सामाजिक व्यवहार में कटुतायें आ गई। इसलिये साकाहार अपनायें। शराब आदि नशा का परित्याग करें। जब गांव-गांव के लोग शाकाहारी हो जायेंगे, शराब आदि नशों का त्याग करेंगे और गांव-गांव में भगवान का भजन होने लगेगा तो निष्चय ही कलयुग में रामराज, सतयुग आ जायेगा। स...