सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- विद्यापतिनगर। किसान सलाहकार समिति के गठन के उपरांत छठे आत्मा अध्यक्ष के रूप में बलबंत कुमार चौधरी का पंचायत समिति सभागार में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक ने नव मनोनीत आत्मा अध्यक्ष एवं सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों के हितार्थ विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिये अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को वर्तमान परिवेश में समन्वयकारी नीति अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष बलबंत कुमार चौधरी ने की। इस दौरान सदस्यों को कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों का पाठ पढ़ाया गया। इस क्रम में प्रखंड प्रबंधक प्रीति कुमारी ने कृषि जलवायु के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिये किसानों को नवीनतम तकनीक की जानकारी दी। इस दौरान सदस...